01 लाख रूपये का 15 लाख रूपये देने का झांसा देकर एक लाख रूपये ठगी करने वाले दो आरोपी बिलाईगढ़ पुलिस के गिरफ्त में…

IMG-20231129-WA0025.jpg

पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति निवेदिता पॉल SDO श्री विजय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर धोखाधड़ी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे ‘जिसके पालन में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.11.23 को प्रार्थी खैमराज पिता नेतराम निवासी कोसिर ने रिपोर्ट दर्ज कराया किदिनांक 26.11.23 को आरोपी रवि जाटवर निवासी अ मलडीहा ने ₹1 लाख रूपये असली नोट के बदले 15 लाख रुपए नकली नोट जो मार्केट मे चलेगा बैंक मे भी चलेगा कहकर बोला जिनके भरोसा मे आकर एक लाख रूपये नगदी रकम आरोपियों को दिया जो आज 15 लाख रूपये देने को बोले थे जो नहीं दिए और अपना मोबाइल बंद कर दिए है और पिलाराम फ़ोन से मारपीट की धमकी दे रहा है प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लियागया ‘आरोपी का पता तालाश कर ,आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया
*आरोपी – (1) राहुल जाटवर पिता अरुण जाटवर उम्र 20 वर्ष साकिन अमलडीहा थाना बिलाईगढ़*
*(02)पीतांबर प्रसाद पंकज पिता भगतराम पंकज उम्र 33 वर्ष सकिन सिलाडीह थाना बिर्रा जिला जांजगीर*
के विरुद्ध धारा 420 489( घ )506 34 ipc के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा उप जेल सारंगढ़ भेजा गया

संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप.निरी. शिव कुमार धारी Asi प्रवीण कुमार लाल Asi ईश्वर सिंह राजपूत प्र,आर, निशांत दुबे आर. कमल कुर्रे चंदन दिनकर सुमित देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Recent Posts