प्रेक्षक श्री तापस राय ने वेब कास्टिंग और जीपीएस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 16 नवंबर 2023/सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित वेब कॉस्टिंग और जीपीएस कक्ष का अवलोकन किया। श्री राय ने वेबकास्टिंग से जुडे़ सभी मतदान केन्द्रों के गतिविधियों को देखा और वहां ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के असामान्य गतिविधियों की जानकारी प्रभारी अधिकारी को तत्काल देने के लिए निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि वेब कॉस्टिंग की श्रेणी में वे मतदान केन्द्र आते हैं, जिनके निर्वाचन कार्यों के गतिविधियों के लिए कैमरा लाइव रिकार्डिंग मोड में होता है। इसी प्रकार जीपीएस कंट्रोल रूम में श्री राय ने कर्मचारियों को कहा कि लगातार निगरानी करें और कोई वाहन खराब होता है तो तुरंत किसी दूसरे वाहन का व्यवस्था कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, लाइजनिंग अधिकारी हीरादास भारद्वाज उपस्थित थे।