रायगढ़: खड़ी कार को ठोंकर मारकर बाइक का चालक हुआ घायल, ..112 ने बचाई जान..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। खरसिया राइनो को सूतीघाट पतरापाली के पास रोड़ एक्सीडेंट का इवेंट मिला । इवेंट पर तत्काल खरसिया राइनो-1 में आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्में एवं ERV वाहन चालक संदीप दर्शन मौके पर पहुंचे । मोटर सायकल का चालक रोड़ किनारे खड़ी कार को पीछे से ठोंकर मार कर घायल पड़ा था, उसकी स्थिति देख राइनो के जवान बिना वक्त गंवाये घायल को CHC खरसिया लेकर उसका इलाज प्रांरभ कराये । आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्में द्वारा घायल के आईडी, मोबाइल नम्बर से उसके परिजनों को उसके एक्सीडेंट होने की जानकारी देकर सुरक्षित होना बताये । घायल का नाम उमेश कुमार चंद्रा पिता राजेंद्र कुमार चंद्रा उम्र 19 वर्ष सा. मोहाभाठा चोरिया थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा का होना पता चला । उसके पिता ने बताया कि वे रायगढ़ में काम करते हैं गांव में राशन कार्ड से चावल मिलने की जानकारी मिलने पर उमेश चावल लेने घर गया था जो चावल लेकर रायगढ़ आ रहा था और दुर्घटना हुई । घायल उमेश चंद्रा एवं उसके परिजन डॉयल 112 स्टाफ को उनके कार्य के प्रति साधुवाद दिये ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

