मैच में बने कुल 18 बड़े रिकार्ड्स, शतक जड़ विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा…

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान रोनज़मूल हसन शांतों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 256 रन बनाए।
बांग्लादेश द्वारा सेट किए गए टारगेट को टीम इंडिया ने 40 ओवर में पार कर लिया और वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला जीता। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस को न केवल अच्छे क्रिकेट बल्कि कई तरह के कीर्तिमान के चलते भी याद रहेगा। अगर आप भी जानना चाहते है इंडिया और बांग्लादेश के बीच में हुए मुकाबले के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए गए तो आप दिए गए रिकॉर्ड्स की सूची भी देख सकते है।
1.वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की।
2. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले चेस करते हुए जीते हैं।
3. शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जड़ा
4. वर्ल्ड कप 2023 में तनजीद हसन ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
5. वर्ल्ड कप में पिछले तीन मुकाबलों की बात करें तो तीनों टीम इंडिया के नाम रहे हैं, 2015,2019,2023।
6. मुशफिकुर रहीम वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने।
शाकिब अल हसन (1201)
मुशफिकुर रहीम (1030)
7. विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357 – सचिन तेंदुलकर
28016 – कुमार संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
25958*-विराट कोहली
25957 – महेला जयवर्धने
8. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने अर्धशतकों के मामले में साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर
264 – सचिन तेंदुलकर
217 – रिकी पोंटिंग
216 – कुमार संगकारा
212-विराट कोहली*
211 – जैक्स कैलिस
9. जसप्रीत बुमराह ने लगातार 3 मुकाबलों में 6 की ईकानमी से रन दिए
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2023
भारत बनाम अफगनिस्तान, दिल्ली 2023
भारत बनाम पाक अहमदाबाद, 2023
भारत बनाम बांग्लादेश , पुणे2023
10.रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
2278 – सचिन तेंदुलकर
1743 – रिकी पोंटिंग
1532 – कुमार संगकारा
1248*-विराट कोहली
1243 – रोहित शर्मा
1225 – ब्रायन लारा
1207 – एबी डिविलियर्स
11. विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स , ब्रायन लारा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
2278 – सचिन तेंदुलकर
1743 – रिकी पोंटिंग
1532 – कुमार संगकारा
1248*-विराट कोहली
1243 – रोहित शर्मा
1225 – ब्रायन लारा
1207 – एबी डिविलियर्स
12. विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 48वां शतक जड़ा।
13. विराट कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में शतक ठोका। आखिरी शतक 2015 के वर्ल्ड कप में आया था।
14. वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अपना पहला शतक बनाया।
15. पुणे के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड
एमसीए, पुणे में वनडे में विराट कोहली
61(85) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
122(105) बनाम इंग्लैंड, 2017
29(29) बनाम न्यूजीलैंड, 2017
107(119) बनाम वेस्टइंडीज, 2018
56(60) बनाम इंग्लैंड, 2021
66(79) बनाम इंग्लैंड, 2021
7(10) बनाम इंग्लैंड, 2021
कुल: 8 पारी, 78.71 पर 551 रन, एसआर: 94.34
16. एक मैदान पर विराट कोहली के लिए 500 से अधिक वनडे रन
800 – एसबीएनएस, मीरपुर, ढाका
644 – आरपीएस, कोलंबो
587 – विशाखापत्तनम
571 – स्पेन का बंदरगाह, त्रिनिदाद
551 – एमसीए, पुणे
17. किसी भारतीय मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन
587 – विराट कोहली, विशाखापत्तनम
551 – विराट कोहली, पुणे
534 – सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु
529 – सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर
496 – सचिन तेंदुलकर, कोलकाता
18. भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3- शिखर धवन
3-विराट कोहली
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

