छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने प्लांट किया था चार किलो का टिफिन बम, जवानों ने किया डिफ्यूज, नक्सल सामग्री भी बरामद…
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीम भी अलर्ट मोड पर है। नक्सल क्षेत्रों में लगातार पुलिस की टीम सर्चिंग आपरेशन चला रही है। सरहदी क्षेत्रों में भी पड़ोसी राज्य व जिले की फोर्स के साथ संयुक्त आपरेशन जारी है।
इसी नक्सल विरोधी आपरेशन के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर के जंगली रास्ते में सर्चिंग टीम ने एक टिफिन बम बरामद किया है। आसपास एरिया से जवानों ने नक्सली सामग्री तक जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो मोहगांव थाना क्षेत्र व सरहदी इलाके में टाडा दलम व विस्तार प्लाटून नंबर एक के नक्सली कैडरों के गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस इनपुट के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने जिले में विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढ़ाने का आदेश जारी किया। अभियान के अंतर्गत नक्सल आपरेशन तैयार कर गंडई एसडीओपी प्रशांत कुमार खांडे के साथ मोहगांव थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव की टीम के साथ सीएएएफ और बीडीएस कर टीम मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दरबानटोला, डुमरिया, खर्रा व अमरपुर के जंगल पहाड़ एरिया में सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान अमरपुर के जंगल रास्ते पर खोदाई की गई जगह मिली, जिसके ऊपर नई मिट्टी डली थी। संदेह होने पर जवानों ने बीडीएस की टीम के माध्यम से चेक कराया। उक्त जगह से नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम मिला। इसके अंदर चार किलो का एक टिफिन बम मिला, जिसमें वायर भी लगा था। इसके अलावा इलेक्ट्रानिंग सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी, 40 सुतली बम, इलेक्ट्रिक वायर सहित दवाई व बड़ी मात्रा में नक्सली सामान मिला। जिसे फोर्स ने जप्त कर लिया है।
विस्फोटक बम को किया नष्ट
जंगल के रास्ते पर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने टिफिन बम रखा था। लेकिन सर्चिंग के दौरान जवानों ने सूझबूझ के साथ नक्सलियों द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए रखे बम को बरामद कर डिफ्यूज कराया। वहीं अन्य समानों को जप्त कर लिया है। बताया गया कि लंबे समय बाद क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की इनपुट मिला था। सूचना पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
