लंबे समय से फरार 6 स्थायी वारंटी समेत 17 वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल….
रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर फरार वारंटियों के धरपकड़ के अभियान में आज दिनांक 16.10.2023 को विभिन्न थानों में 06 स्थायी वारंटी और 11 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कोर्ट पेश किया गया है । फरार वारंटो पर कार्यवाही के क्रम में थाना खरसिया से 03, छाल से 02 और लैलूंगा से 01 स्थायी वारंटी वहीं थाना कोतवाली और चौकी खरसिया ने 04-04 गिरफ्तारी वारंटी तथा भूदेवपुर, कोतरारोड़ और थाना चक्रधरनगर की ने 01-01 फरार गिरफ्तारर वारंट के वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया ।
माननीय न्यायालय द्वारा वारंटियों के जेल वारंट जारी करने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है । इन वारंटियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे , पुलिस ने मुखबीर लगाकर इन्हें पकड़ा और कोट पेश कर जेल भेजा गया है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
