छत्तीसगढ़:ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाया, फिर काउंटर से 50 हजार कैश लेकर रफ़ूचक्कर….

n5427913521696120900599df1c54a6ff23b64cf192df7610048c6889825818e1099d5c9f5f2d3e943e434f.jpg

कवर्धा. शहर के नवीन बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप में दो चोरों ने ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाकर काउंटर से 50 हजार नगद पार कर दिया. चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

कोतवाली थाना में दोनों चोरों के खिलाफ मोबाइल दुकान के संचालक ने मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा कि दोनों शातिर चोर ईयरफोन खरीदने पहुंचे थे. मौका पाते ही चोरी की की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही.

Recent Posts