बिजली कटौती से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला…15 दिन में नही सुधरा बिजली व्यवस्था तो करेंगे उग्र आंदोलन..!

IMG-20210908-WA0102.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र में हो रही लगातार(हर रोज़)घण्टों तक बिजली कटौती को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग सम्भागीय कार्यालय में लालटेन व हाथ पंखा लेकर ज़ोर शोर से नारेबाज़ी करते आक्रोश व्यक्त किए।
वहां उपस्थित प्रभार अधिकारी ने 15 दिन के अंतराल में हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने की बात कहकर आश्वासन दिया।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 15 दिन के अंदर विद्युत कटौती के समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति में आगे और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली पर आनाकानी न हों समझाईस देते प्रदर्शन किए।
मनमाने तरीके से बिजली कटौती को लेकर#abvpकार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग सम्भाग कार्यालय के सामने ज़ोर शोर से विरोध किया।

Recent Posts