“अब किसान का बेटा करेगा किसानों की सेवा” सारंगढ़ अंचल के उमेश पटेल का हुआ नायब तहसीलदार मे चयन…..

“किसान का बेटा करेगा किसानों की सेवा” सारंगढ़ अंचल के उमेश पटेल का हुआ नायब तहसीलदार मे चयन…..
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सारंगढ़ के किसान पुत्र के बेटे उमेश पटेल का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। उमेश के नायब तहसीलदार बनने की खबर जैसे ही अंचल मे फैली लोगों मे हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है, और लोग छोटे से गाँव परसकोल के बासिंदे उमेश के परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित कर रहे हैँ। विदित हो उमेश पटेल सारंगढ़ के परसदा पंचायत के आश्रित ग्राम परसकोल के निवासी हैँ। बचपन से ही सीधे सरल एवं मजदूर वर्गों के प्रति सहानुभूति रखने वाले उनेश का जन्म 19 जुलाई 1998 को हुआ था। उन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई डीपीएस स्कूल से की, स्नातक की पढ़ाई सीएमडी कॉलेज बिलासपुर मे करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी साथ साथ करते रहे। उमेश की मेहनत का ही नतीजा था कि आज वे नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए। नायब तहसीलदार बनकर उमेश ना सिर्फ परिवार वरन समाज एवं सारंगढ़ का नाम भी रोशन किया है।
माता उषा देवी पटेल एवं पिता ज्योति पटेल(अगरिया समाज अध्यक्ष एवं भाजपा नेता) के पुत्र उमेश बचपन से ही समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं, समाज सेवा के साथ गरीबों के प्रति सहानुभूति का पाठ उन्होंने अपने चाचा मोती पटेल (प्रदेश सचिव, सरपंच संघ) एवं हीरा पटेल से पढ़ा।
क्या कहते है उमेश-
मै आज जो भी हुं इसके पीछे मेरे माता -पिता, परिवार एवं गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान है, मै आगे और प्रयासरत रहूंगा। फिलहाल शासन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उस पर शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश रहेगी। मेरा प्राथमिक और अंतिम जिम्मेदारी सरकार के लिए राजस्व संग्रह बढ़ाने की एवं आम जनता की सेवा की रहेगी।
उमेश की इस सफलता पर ज्योति पटेल,मोती पटेल, हीरा पटेल, श्रीमती उषा पटेल, बहन सीमा पटेल,निधि पटेल,आर्या पटेल,राज पटेल,अमान पटेल सहित समस्त परिवार जन, समस्त अघरिया समाज के साथ सारंगढ़ अंचल के गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

