मजदूरी कर सायकल से घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर हुई मौत,चालक फ़रार….

रायगढ़, मजदूरी कर शाम को सायकल से घर जा रहे एक बुजुर्ग को ट्रेलर ने कुचल दिया। ऐसे में सिर फटने के साथ सीने में टायर चढऩे से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिल को दहला देने वाला यह हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। ट्रेलर जब्त करते हुए पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरुसलेंगा निवासी तेजराम प्रजापति रोजी मजदूरी करता था और उसका बेटा पांडव राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार सुबह तेजराम घर से सायकल लेकर काम और निकला था। दिनभर मजदूरी करने के बाद शाम लगभग साढ़े 6 बजे वह खुरुसलेंगा और लमडांड़ के बीच बस्ती मेन रोड तरफ होते हुए घरवापस लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आने वाली ट्रेलर (क्रमांक – सीजी 13 एआर 6293) के लापरवाह चालक ने सायकल सवार तेजराम को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
चूंकि, बुजुर्ग के ऊपर ट्रेलर का पहिया चढ़ गया था इसलिए सिर फटते ही सीने में भी गंभीर चोटें आने पर मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। वहीं, अपनी ट्रेलर से बेगुनाह वृद्ध की मौत के बाद लोगों को एकत्रित होते देख पकड़े जाने का खौफ सताते ही गाड़ी छोडक़र आरोपी ड्रायवर नौ दो ग्यारह हो गया। सडक़ दुर्घटना की भेंट चढ़े मजदूर के राजमिस्त्री बेटे पांडव प्रजापति की रिपोर्ट पर तमनार पुलिस ट्रेलर को अपने कब्जे में लेते हुए धारा 304 ए के तहत जांच पड़ताल में जुटी है।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

