लगातार उठापटक के बाद हरदी में स्थापन्न सरपंच श्रीमती महेश के पक्ष में बिलासपुर अपर आयुक्त न्यायालय ने दिया स्थगन का आदेश..

IMG-20210906-WA0109.jpg

सारंगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ में हमेशा ही राजनीति हावी रहा है। हरदी पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद 16 अगस्त को स्थापन्ना सरपंच के रूप में श्रीमती फुलेश्वरी महेश को नियुक्त किया गया, जिसके बाद न्यायालय श्रीमान कलेक्टर के द्वारा 31 अगस्त को भूत पूर्व सरपंच श्रीमती दीप माला मनहर को पुनः सरपंच पद का प्रभार दिया जाने का आदेश पारित किया गया, जिससे क्षुब्ध होकर श्रीमती फुलेश्वरी महेश ने अपर आयुक्त न्यायालय में अपील किया, जहां पर श्रीमान अपर आयुक्त न्यायालय ने विचारोप्रांत 4 सितंबर को कलेक्टर के निर्णय पर आगामी आदेश पर्यंत तक स्थगन आदेश दिया है।
उक्त आदेश में ग्राम पंचायत हरदी में खुशी का माहोल व्याप्त है।

Recent Posts