रायगढ़: पीकअप वाहन में कृषिधन की अवैध तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार…वाहन में क्रूरतापूर्वक रखे गये 09 कृषिधन कराया गया मुक्त….

IMG-20210906-WA0040.jpg

रायगढ़: दिनांक 06/09/2021 को थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर नारायणपुर पुलिया के पास पीकअप वाहन को पकड़ा गया जिसमें क्रूरतापूर्वक 09 कृषिधन मवेशियों को ठूंस -ठूंस रखा गया था । वाहन को पीकअप वाहन का चालक काफी तेज चला रहा था, जिससे वाहन में लोड़ कृषिधन हलकान क्रूरतापूर्ण आचरण कर रहे थे, जिन्हें रोकने पर नाम पता पूछने पर ड्रायवर गुलशन राठिया पिता रघुवर राठिया उम्र 19 वर्ष साकिन डूमरपाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा, मवेशी मालिक अशोक यादव पिता सीताराम यादव उम्र 45 साल साकिन डूमरपाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा का होना बताये । दोनों को कृषिधन के परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज पेश करने में असक्षम रहे । आरोपियों का कृत्य धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत दण्डनीय होने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र साय, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, आरक्षक प्रहलाद भगत, हिलायुरूस तिर्की, जोन प्रकाश टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Recent Posts