सारंगढ़ मुख्यमंत्री ने किया 13 नये अनुविभाग एवं 18 नई तहसीलों का लाइव शुभारंभ…. संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने कलेक्ट्रेट में किया सरसींवा तहसील का शिलान्यास…. नवीन तहसील सरसींवा मे होंगे 75 ग्राम और 22 पटवारी हल्का नंबर…

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 अगस्त 2023/ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के जन्म दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना सहित कई योजनाओं अंतर्गत राशि वितरण के साथ – साथ राज्य के 13 नये राजस्व अनुविभाग और 18 नई तहसीलों का लाइव शुभारंभ किया गया। कलेक्टोरेट सभा कक्ष से इस लाइव कार्यक्रम में जुड़कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जिले के नया तहसील ‘‘सरसींवा’’ का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ जन शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री राय ने कहा कि राजीव गांधी नहीं होते तो ये सूचना क्रांति नहीं होती। सूचना क्रांति से भारत के विकास को चरम सीमा तक पहुंचाया। युवाओं को 18 वर्ष में मतदान करने का अधिकार दिलाया तो पंचायती राज को अधिकार देकर मजबूत किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान सरसींवा को तहसील बनाने का वादा किया था और आज उन्होंने पूरा किया। वर्षों बीत गए 15 वर्ष का कार्यकाल भी देख लिया लेकिन किसी ने सरसीवा को विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ाया सिर्फ अधूरे वादे किए, भूपेश बघेल जी की इच्छा शक्ति से आज हमारा सरसीवा तहसील बन पाया, सरसीवा वासियों के लिए यह अत्यंत ही ऐतिहासिक और स्वर्णिम पल है। जब हमारे मुख्यमंत्री नई तहसीलों का शुभारंभ करेंगे। पहले 20 किलो मीटर दूर भटगांव जाना पड़ता था, अब 5-7 किलो मीटर पर तहसील बन गया है। हमारे क्षेत्रवासियों को नजदीक में तहसील का लाभ मिला है। भूपेश बघेल जी ने हर वर्ग के लिए सोचा और उनसे किए हुए वायदों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री बघेल और प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल के सहयोग से जिले का भरपूर विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों, गरीबों, वनवासियों और सभी छत्तीसगढ़िया के विकास एवं उद्धार के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ के उद्देश्य को मूर्त रूप में स्थापित किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि तहसील बनने में पहले कई बरस बीत जाते थे, लेकिन संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय जी के योगदान से सरसींवा तहसील का निर्माण हुआ है। सरकार का विकास पथ निरंतर उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, वन मंडलाधिकारी श्री गणेश यू.आर., एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, वरिष्ठ जन गोपाल पांडे, द्वारिका देवांगन, सूरज तिवारी, पंकज चंद्रा, हेमंत दुबे प्रवेश दुबे, गोल्डी नायक संपादक, पवन अग्रवाल, राधे जयसवाल, तोष राम साहू, डॉ दिलीप अनंत, राजा अग्रवाल, ताराचंद देवांगन, मुद्रिका राय, परमानंद साहू ललित साहू, संजय साहू, डेविड वर्मा, नेतराज कुर्रे, व्यास वैष्णव, किशन शर्मा
उतरा साहू, भीष्म साहू, लहाराम रत्नाकर, प्रिंस साहू, विशाल कृष्ण, मोनू, आकाश पाण्डे, किशन बंजारे, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश तिवारी, विजय विक्की पटेल, वसीम मोहम्मद, राम सिंह ठाकुर, अरुण पत्रकार अब्बास अली सैफी कैजार अली एवं मीडिया के साथी आदि जन
अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में सरसींवा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
*नवीन तहसील सरसींवा है 75 ग्राम और 22 पटवारी हल्का नंबर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में विकासखंड के कस्बानुमा ग्राम सरसींवा अब नवीन तहसील बन गया है। साथ ही साथ जारी अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन होने के दिनांक से नगर पंचायत भी बन जाएगा। इस तहसील में कुल 75 ग्राम हैं, जिसमें 22 पटवारी हल्का नंबर, 47 ग्राम पंचायत, 74 आबाद ग्राम, 1 विरान ग्राम-करनापाली, 1 वन ग्राम-मण्डलपुर, मकबूजा रकबा 14502.045 हेक्टेयर, कुल गैर मकबूजा रकबा 3867.418 हेक्टेयर, कुल क्षेत्रफल 18379.463 हेक्टेयर, कुल खातेदार 23 हजार 795, कुल जनसंख्या 83 हजार 701 और 3 राजस्व निरीक्षक मंडल सरसींवा, बिलासपुर और गिरसा हैं। सरसींवा तहसील की सीमा पूर्व में सारंगढ़ से, पश्चिम में भटगांव से, उत्तर में जैजेपुर (जिला-सक्ती) से और दक्षिण में बसना (जिला महासमुंद) से जुड़ा हुआ है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

