सारंगढ़: क्षेत्र मे फिर सक्रिय हुए ट्रांसफार्मर चोर, माधोपाली स्थित 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर से आयल की चोरी ?

IMG-20230818-WA0007.jpg

सारंगढ़। छ.ग.स्टे. प. डिस्ट. क॑. लिमि सारंगढ के कनिष्ठ अभिंयता (ग्रामीण) के पद पर कार्यरत पुष्पेन्द्र सिंह मैत्री उम्र 31 ने कोतवाली थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि माधोपाली में 25 केव्हीए के टांसफार्मर से अज्ञात चोर ने आयल निकालकर चोरी कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में पुष्पेन्द्र सिंह मैत्री उम्र 31 वर्ष ने बताया कि दिनांक 16.08.2023 को रात्रि में ग्राम माघोपाली में 25 केव्हीए टांसफार्मर पंप का अज्ञात चोरों द्वारा ठंंसफार्म की बडी को क्षतिग्रस्त कर लगभग 100 लीटर तेल (लगभग 22000.00 रुपये का) की चोरी कर लिया गया है जिससे विद्युत कंपनी को क्षति हुई है । कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts