सारंगढ़: टैक्स बचाने के लिये परिचित के खाते में पहले 18 लाख रूपये..! ब्याज का पैसा नही दिया तो लूट लिया कार…..

Screenshot_20230818_111730_Gallery.jpg

सारंगढ़। टैक्स बचाने के लिये परिचित के खाते में पहले 18 लाख रूपये का टांसफर करने तथा बाद मे रकम वापस मिलने के बाद 10 प्रतिशत की ब्याज की दर से पैसा मांगने के विवाद मे 13 लाख रूपये के कार को लूटने का मामला सामने सामने आया है। पेण्ड्रावन निवासी केशव कुमार सिंह के शिकायत पर सरसीवां के नारायण अग्रवाल के खिलाफ सरसीवां पुलिस ने भादवि 392 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केशव कुमार सिंह पिता त्रिलोचन सिंह ग्राम पेण्ड्ावन थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी है तथा उसके कार मारूती सुजुकी नेक्सा उसके नाम से रजिस्टेशन है। केशव के कार को उसका पुत्र दिक्षांत सिंह रोजी रोटी हेतु बुकिंग कार्य में चलाता है। दिनांक 07.08.23 को उसके घर के सामने से उसका पुत्र दिक्षांत सिंह के हांथो से नारायण अग्रवाल द्वारा जबरन कार ड्भरू को लुट कर ले गया है तथा धमकी दिया है मेरा राजनीतिक पहुंच को जानता नही है तेरे को बरबाद कर दुंगा जान से मार दुंगा मेरा कुछ नही बिगाड़ पायेगा। केशव सिंह ने बताया कि वह नारायण अग्रवाल से हाथ जोडकर गाडी वापस कर दो बोला तो गाडी नही दुंगा बोला जब तक मेरे ब्याज का पैसा नही मिलेगा जबकि उसके पुत्र दिक्षांत सिंह उससे जो भी पैसा लिया गया सारा पैसा लोटा दिया है। केशव सिंह ने कई सबूत बताया जिसमें व्हाटसप चैटिंग दिक्षांत और नारायण का संवाद लिखा है 05 अप्रेल को 07 लाख मिला लिखित में कुबुल किया 06 अप्रेल को 08 लाख 60 हजार मिला 18 अप्रेल को नगद दिया 15 हजार 20 अप्रेल को घुमा रहा है कहकर धमकी दिया ,20 अप्रेल को 50 हजार दिया 13 मई को 10 हजार दिया 16 मई को 3 हजार दिया ओर 02 लाख 52 हजार नगद दिया कुल 18 लाख 75 हजार रूपये उसके पुत्र दिक्षांत ने नारायण अग्रवाल पिता भरत अग्रवाल को दिया था। इस मामले मे दिक्षांत ने बताया कि उससे बिना पुछे 31 मार्च को टेक्स बचाने के लिये नारायण ने पैसा को उसके खाते
में डाला था दिक्षांत उसे सब पैसा वापस कर दिया है लेकिन नारायण अग्रवाल 10 परसेंट के हिसाब से उसी पैसे का मेरे पुत्र दिक्षांत से ब्याज मांग रहा है उसके साथ मेरे पुत्र का किसी भी प्रकार का लेनदेन का लिखा पढी नही है लेकिन नारायण अग्रवाल उस सारी 18 लाख 75 हजार रूपये को 10 परसेंट महिने का ब्याज मांग रहा है नही देने पर मेरी गाडी जो कीमती 13 लाख रूपये जो मेरे नाम से पंजीयन है, उसको जबरन लुटकर ले गया है और जबरन ब्याज का पैसा मांग रहा है। सरसीवां पुलिस ने केशव कुमार सिंह के शिकायत पर सरसीवां के नारायण अग्रवाल के खिलाफ भादवि 392 तथा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts