रायगढ़: आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही… 20 लीटर महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार…

IMG-20210905-WA0030-576x375.jpg

रायगढ़/अवैध महुआ शराब विक्रेताओं के खिलाफ माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।।
आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को उड़नदस्ता टीम को बरमकेला क्षेत्र में गश्त के दौरान खरवानी पारा पहुंचने पर ऑटो से एक संदिग्ध व्यक्ति( भागीरथी सारथी निवासी खरवानी पारा)को अपने हाथ में दो झोला लेकर उतरते देख घर जाते समय रोककर चेक करने पर उसके दोनों झोलों में 100 पाउच महुआ शराब मात्रा 20 लीटर जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।।उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह 20 लीटर शराब उसने भकुर्रा के जंगल से खरीद कर लाया है.. तो तत्काल आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता की टीम ने साहस का परिचय देते हुए मात्र 6 स्टाफ के साथ सरिया थाना क्षेत्र के घनघोर भकुर्रा के जंगल में घुस गए..आरोपी द्वारा जिस स्थान से मदिरा क्रय किया गया था वहां पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति काँवर में 2 बोरी में कुछ लेकर जा रहा था.. उसे चेक करने पर दोनों बोरियों में प्लास्टिक में भरी 15 -15 लीटर कुल 30 लीटर महुआ शराब पाया गया ..व्यक्ति ने अपना नाम पदुमलाल सिदार निवासी भकुर्रा का होना बताया।। पदुमलाल को भी गिरफ्तार किया गया।। दोनों आरोपियों भागीरथी सारथी और पदुमलाल सिदार को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया गया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई.. हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान, प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू ,निर्मल साव अजय कसेर एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कंवर उपस्थित रहे।।

Recent Posts