लकड़ी लेने जंगल गये 65 ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मार डाला….एक सप्ताह के अंदर हाथी के आक्रमण में मौत की यह तीसरी घटना….

Screenshot_2023-08-08-09-24-58-058_com.eterno-edit.jpg

जशपुर: लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण अब्रहम तिर्की (65) को हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम परसाडांड की है। मृतक के स्वजनों के अनुसार अब्राहम तिर्की सोमवार की सुबह जंगल की ओर निकल गया था।
काफी देर तक घर वापस न आने पर स्वजनों ने जंगल में उसकी खोज की तो उसका क्षत विक्षत शव मिला। घटना की सूचना पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच कर कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के स्वजनों को 25 हजार रूपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

बगीचा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर हाथी के आक्रमण में मौत की यह तीसरी घटना है। इससे पहले हाथियों ने रात के समय अपने बीमार बैल को दवा खिला रहे किसान को कुचल कर मार दिया था। इसी प्रकार बेटी से मिलकर घर वापस आ रहे परिवार पर भी खेत में मक्का खा रहे हाथी ने हमला कर दिया था। इससे महिला की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी। वन विभाग के अनुसार जिले के तपकरा, कुनकुरी, दुलदुला, बगीचा और कांसाबेल क्षेत्र में 18 हाथी अलग-अलग दल और अकेले भटक रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते एक माह से जिले में हाथियों की हलचल तेजी से बढ़ी है। जानकारों के अनुसार खेतों में धान की फसल लगने के साथ ही पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की ओर से हाथियों के आने का क्रम जारी है। इससे जन और संपत्ति नुकसान का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

वनविभाग ने बढ़ाई सक्रियता

जिले में हाथियों से हो रहे जन और संपत्ति हानि को देखते हुए वन विभाग ने भी अपने कर्मचारियों को एलर्ट पर रखा है। डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय का कहना है वनकर्मियों के साथ हाथी मित्र दल को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है। हाथियों का लोकेशन लेकर इंटरनेट मीडिया और मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देकर जंगल की ओर न जाने की अपील की जा रही है।

डीएफओ का कहना है कि वनकर्मियों द्वारा गांव-गांव में घूम कर हाथियों के बीच सुरक्षित रहने के तरीके और हाथियों के व्यवहार के बारे में जानकारी दी जा रही है,ताकि जन और संपत्ति हानि का कम किया जा सके। वन विभाग लकड़ी और मशरूम लेने के लिए जंगल जाने वाले ग्रामीणों को विशेष रूप से हाथियों की उपस्थिति की सूचना देकर सतर्क कर रही है।

Recent Posts