सारंगढ़ बिलाईगढ़: लापरवाह शिक्षक कर रहे भविष्य ख़राब,इस स्कूल मे ना हुई प्रार्थना ना पहुंचे थे शिक्षक…. बीईओ ने प्रधानपाठक का रोका वेतन, अन्य दिक्षकों का काटा वेतन….

छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चुरेला के शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का 7 अगस्त, सोमवार को बिलाईगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया गया कि, प्राथमिक शाला चुरेला में 10 बजकर 5 मिनट तक प्रार्थना नहीं कराया गया था। जबकि नियमानुसार शासन का सख्त निर्देश है कि, 9 बजकर 45मिनट तक प्रार्थना हो जानी चाहिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रधान पाठक क्षमा साव का वेतन रोकने के निर्देश स्थापना शाखा बिलाईगढ़ को दिया गया है। इसके साथ ही इसके साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक/शिक्षिका हेमलता दुबे और भरत लाल साहू अनुपस्थित पाए गए जिनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी स्थापना शाखा बिलाईगढ़ को विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू के द्वारा दिया गया है।
लापरवाह शिक्षक कर रहे भविष्य ख़राब-विकास खंड शिक्षा अधिकारी
बिलाईगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने आगे कहा कि, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए जांच की जा रही है। लेकिन कई शिक्षकों के द्वारा इस प्रकार से लापरवाही बरत कर बच्चों का भविष्य खराब किया जा रहा है। जिन पर सख्त से सख्त आगे भी कार्यवाही किया जाएगा ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

