छत्तीसगढ़: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बाधित, उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट….

छत्तीसगढ़: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बाधित, उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट….
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई स्थानों पर पिछले 14 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बीती रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट अर्थात भारी बारिश और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए मध्यम से भारी बारिश यलो अलर्ट जारी किया है।लगातार हो रही बारिश से शहर से गांव तक जनजीवन बाधित हो गया है । सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कई मोहल्ले और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कल से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी।
बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने के कारण खेत लबालब हो गए हैं तो नदियां उफान पर आ गई है। तेज बारिश के कारण जिले के बांध का जल स्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे कई इलाकों से गांवों का संपर्क टूट गया है।
बीती रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। जबकि रायपुर में बुधवार को पूरे दिन और रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक बलरामपुर में 180 मिलीमीटर, सूरजपुर में 88.8 मिमी, सरगुजा में 90, महासमुंद में 88, कोरिया में 66.2 और रायपुर में 66.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा अवदाब पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 19 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर पुरुलिया के पास स्थित है ।
यह जमशेदपुर से उत्तर- उत्तर-पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर और रांची से पूर्व दिशा में 100 किलोमीटर दूर है। इसके असर से कई जगहों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

