कार के अंदर संदिग्ध हालत में जलकर मौत: ट्रांसपोर्टर की मौत, हत्या या एक्सीडेंट अब तक स्पष्ट नहीं….

Screenshot_2023-07-30-08-57-05-629_com.eterno-edit.jpg

रायपुर के माना थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक ट्रांसपोर्टर की कार के अंदर संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। और कार भी पूरी तरह से आग से जलकर राख की ढेर के रूप में मिली।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक देवपुरी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले बोरियाकला निवासी चंद्रशेखर सिंह परिहार (Chandrashekhar Singh Parihar) की कार के अंदर जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान कार में लगी नंबर प्लेट के आधार पर की है। पुलिस को शनिवार सुबह स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। घटना धनेली धुसेरा मार्ग ओवरब्रिज के पास हुई है। ट्रांसपोर्टर रात 11 बजे अपना ऑफिस बंद कर घर जाने के लिए निकला था। देर रात तक ट्रांसपोर्टर के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने उससे संपर्क करने कॉल भी किया, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। सुबह परिजनों को भी पुलिस के माध्यम से चंद्रशेखर की मौत की जानकारी मिली।

एक्सीडेंट के बाद कार लॉक होने की आशंका

पुलिस के अनुसार कार डिवाइडर से टकराने के बाद एक तरफ गोल घूम गई थी। पुलिस को आशंका है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार ऑटो लॉक हो गई होगी और शार्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से कार में आग लग गई होगी। कार के अंदर धुंआ भरने की वजह से चंद्रशेखर कार के अंदर ही बेहोश हो गया होगा। इसके साथ ही कार के जलने की वजह से चंद्रशेखर की आग की चपेट में आने से मौत हो गई होगी।

धनेली तरफ जाने की वजह स्पष्ट नहीं

चंद्रशेखर बोरियाकला (Boriyakala) में रहता था। ऐसे में वह देवपुरी में अपना ऑफिस बंद करने के बाद जब रात में तेज बारिश हो रही थी। ऐसी स्थिति में देर रात उसका धनेली की तरफ जाने की वजह क्या हो सकती है, पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजिश तथा लेन देन के एंगल से जांच करने की बात कह रही है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही जांच

ट्रांसपोर्टर की मौत को लेकर पुलिस अलग अलग एंगल से जांच करने की बात कह रही है। एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर के मुताबिक गाड़ी जब लॉक हुई थी, तब क्या कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। हादसा किसी दूसरे वाहन से टकराने की वजह से हुआ है या किसी अन्य कारण से, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस की पड़ताल जारी

एएसपी नीरज चंद्राकर (ASP Neeraj Chandrakar) ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर की कार में जलकर मौत हो गई है। मौत की वजह एक्सीडेंट है या कोई अन्य कारण, इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।

Recent Posts