सारंगढ़: नशेड़ी चालक , बिना आवश्यक कागजात एवं बिना हेलमेट वाले सावधान ! … थाना प्रभारी विंटन साहु के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिन अभियान….

IMG-20230728-WA0088.jpg

सारंगढ़: शहर में निरंतर सख्ती और कार्रवाई के बीच पुलिस की एक और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुक्रवार शाम को देखने को मिली। थाना प्रभारी खुद सड़क पर उतरे और अपनी पूरी टीम के साथ शहर के भारत माता चौक पर चेकिंग पॉइंट बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जब। शहर में रात को शराब पीकर घूमने वालों, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों और आपराधिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

बिना आवश्यक कागजात और हेलमेट वाले सावधान –

बिना आवश्यक कागजात और हेलमेट के सड़कों पर वाहन खासकर बाइक दौड़ाने वाले चालक अब पूरी तरह से सावधान हो जाए। सारंगढ़ कोतवाली प्रभारी विंटन साहु एंड टीम ने न केवल ऐसे बाइक सवारों को कानूनी पाठ पढ़ाना शुरू किया है, बल्कि कानून का पालन करने की नसीहत देते हुए जुर्माने की राशि वसूलने में भी जुट गई है।

टी आई विंटन साहु अपने दलबल के साथ शुक्रवार को सारंगढ़ के भारत माता चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने दर्जनों बाइक सवारों को रोककर वाहनों के कागजातों की जांच की और कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत भी दी।

Recent Posts