सारंगढ़: बाइक चोर गिरोह के आगे सुरक्षा व्यवस्था साबित हुआ बौना! जिले के के सबसे सुरक्षित जगह से फिर मोटरसाइकिल पार….

सारंगढ़। सारंगढ मे बाईक चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। सबसे सुरक्षित स्थल माने जाने वाले कलेक्टोरेट मे फिर चोरों ने यहा कार्यरत बाबू के बाईक को पार करके पुलिस को चुनोती दे दिया है। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अपराध पंजीबद्ध कर चोरो की पतासाजी करनी शुरू कर दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर देवांगन पिता स्व. प्रीतम कुमार देवांगन वर्तमान निवासी एच 19 आफिसर कलोनी सारंगढ़ एवं कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग. ) में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन अनुसार वह दिनांक 24 07 2023 को समय 10:15 को अपने वाहन स्पलेंडर बाईक वाहन क्र cg 04 kE 4635 में कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ आया एवं निर्धारित वाहन पाकिंग में अपना वाहन रखकर कार्यालय अंदर चला गया। दोपहर को लंच हेतु घर जाने के लिये लगभग 3 बजे वाहन पाकिंग में गया तो वहा पर रविशंकर को उसका वाहन नहीं मिला। आसपास खोजबीन किया फिर भी वाहन का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद रविशंकर ने कोतवाली थाना सारंगढ़ मे बाईक चोरी के संबंध मे रिर्पोट दर्ज कराई जहा पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और चोर की पतासाजी मे पुलिस जुट गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद से ही बाईक चोरो ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है तथा हर सप्ताह बाईक पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती प्रदान कर रहे है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

