स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुद्देशीय उच्चमा माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के नाम पर पैसा वसूली… कलेक्टर को शिकायत एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…

स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुद्देशीय उच्चमा माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के नाम पर पैसा वसूली करने का मामला सामने आया है। पार्षद ने इसकी शिकायत कलेक्टर सौरभ कुमार से की है।
दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता नगर निगम के एल्डरमेन व पार्षद अखिलेश गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी की जनहितैषी योजना, स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों का कुशल संचालन से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।
लेकिन बेहतर शिक्षा के आड़ में स्कूलों के शिक्षक पालकों से अवैध वसूली भी कर रहे हैं। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद के एक शिक्षक व चपरासी के द्वारा लाटरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाओं में प्रवेश के लिए अभिभावकों से पैसे की मांग की जा रही है। पैसों का लेनदेन के बाद ही बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है।
एक अभिभावक ने पार्षद से शिकायत की है कि शिक्षक व चपरासी आपस में मिलकर छह हजार रुपये लेकर छात्र को प्रवेश दिया है। पार्षद ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। सीएम भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

