छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हनुमंत कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानिए कहां और कब लगेगा दरबार….

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हनुमंत कथा सुनाने आ रहे हैं।
राजधानी रायपुर ( Raipur) के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब भिलाई (Bhilai) में 3 दिनों तक हनुमंत कथा सुनाएंगे और अपना दरबार लगाएंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री सितंबर (September) महीने में भिलाई आ रहे हैं. जिसको लेकर बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम तैयारियों में जुट गई.
3 दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा और लगाएंगे दरबार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई में लाखों लोगों को हनुमंत कथा सुनाएंगे. साथ ही 3 दिनों तक दरबार लगाएंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम 3 दिनों के लिए चलेगा 22 सितंबर से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 24 सितंबर तक चलेगा. इनका यह कार्यक्रम खिलाई के जयंती स्टेडियम में होगा उम्मीद जताई जा रही है कि उनके कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले पंडित दिनेश शास्त्री राजधानी रायपुर में हनुमंत कथा सुना चुके हैं और साथ ही दरबार भी लगा चुके है.
22 सितंबर से 24 सितंबर भिलाई में रहेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
आयोजन समिति बोल बम सेवा एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. 22 सितंबर से 24 सितंबर तक तीन दिनों तक भव्य दिव्य दरबार लगेगा. आयोजन को लेकर तैयारी हमारी शुरू हो गई है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से भी बैठकें शुरू हो गई हैं. शहरवासी इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शहरवासियों से अपील करता हूं कि वे इसे अपना कार्यक्रम समझकर आयोजन में आगे आएं.
जयंती स्टेडियम में होगा आयोजन
दया सिंह ने बताया कि विशाल पंडाल से लेकर सारी व्यवस्था होगी. सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम सभी मामलों में उपयुक्त है. इसलिए इस आयोजन को इसी स्थान पर किया जा रहा है. हिंदू सम्राट बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद पूरे भिलाई वासियों को मिलेगा. प्रदेशभर से लोग आएंगे. दया सिंह ने बताया कि लगातार बाबा के भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

