क्षेत्र में नशीली टेबलेट बेचने वाला युवक घरघोड़ा पुलिस की गिरफ्त में…

रायगढ़ । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिला पुलिस नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने मुस्तैद है । जिले के घरघोड़ा, तमनार, पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों के लुक छिप कर नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी, जिस पर निगाह रख कर लगातार कार्यवाही की जा रही है, गत दिनों पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नशीली सिरप बेचने वाले युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर कार्यवाही किया गया था।
वहीं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री पर कार्यवाही के लिए एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मुखबिर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा ही है । इसी क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा को मुखबिर ने मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में एक युवक के बहिरकेला रोड़ की ओर से नशीली टेबलेट लेकर नवागढ की ओर बिक्री करने ले जाने की सूचना दिया जिसकी तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी ने मुख्य मार्ग के अतिरिक्त अंदरूनी रास्तों पर संदेही मोटर सायकल चालक पर निगाह रखने स्टाफ तैनात किया गया । पुलिस टीम द्वारा *ग्राम नवागढ हनुमान मंदिर के पास मेन रोड* में नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार बजाज सीटी 100 रंग गोल्डन काई रंग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 में सवार युवक को पकड़े । युवक ने अपना नाम *विकास महंत पिता बाबू लाल महंत उम्र 21 वर्ष सा. नवागढ थाना घरघोडा जिला रायगढ़* बताया जिसके पास SxxxxMO PxxxxxxON PLUS 385 MG ट्रेबलेट काफी मात्रा में मिला जिसके संबंध में संदेही युवक को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया । आरोपी विकास महंत द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट की अवैध बिक्री के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से *कुल 448 नग टेबलेट एवं मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 29 एसी 7411* जप्त कर थाना घरघोड़ा में 22 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक उद्यो पटेल, भानू चन्द्रा, प्रहलाद भगत की अहम भूमिका रही है ।
एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी प्रभारियों को क्षेत्र में नशीली दवाओं के सप्लायर से आगे पूरे नेटवर्क की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

