हाथियों का आतंक : अपने दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने सो रही महिला को कुचला, अलर्ट जारी…

Screenshot_2023-07-26-16-27-07-057_com.eterno-edit.jpg

हाथियों का आतंक : अपने दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने सो रही महिला को कुचला, अलर्ट जारी…

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। मंगलवार की रात एक दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़कर गिधाबहार जामचुँआ गांव पहुंचा।
उसने घर पर सो रही बुजुर्ग महिला को कुचलकर मार डाला। यह घटना नारायणपुर वनपरिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का दल पिछले 15 दिनों से नारायणपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। मंगलवार रात एक दंतैल हाथी गिधाबहार जामचुँआ गांव में घुस आया। उसने घर पर सो रही 45 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला। बाहर खड़ी वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। कुनकुरी रेंजर आशा मिंज ने घटना की पुष्टि की। मौके पर मौजूद वन अमला आगे की कार्रवाई में जुट गया है। वहीं गांव में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Recent Posts