खनिज विभाग का निरीक्षक बताकर वसूली: ड्राइवर खुद को अधिकारी बता सरकारी गाड़ी में रात भर करता रहा वसूली….

Screenshot_2023-07-25-16-16-07-365_com.eterno-edit.jpg

खनिज विभाग का निरीक्षक बताकर वसूली करने का एक नया मामला सामने आया है। खनिज विभाग का वाहन चालक खुद को खनिज निरीक्षक बताकर रात भर सरकारी गाड़ी लेकर खनिज से भरे ट्रकों को रोक कर वसूली कर रहा था।
इससे जुड़ा एक आडियो नईदुनिया के पास मौजूद है, जिसमें वाहन चालक खुद को खनिज अधिकारी बताते हुए मुख्यालय के एक अधिकारी के निर्देश पर जांच करने की बात कह रहा है।

घटना शनिवार रात 2 बजे की है। जिसमें खनिज शाखा का वाहन चालक नवीन यादव सरकारी वाहन लेकर पिरदानाका से तेलीबांधा और पचपेढ़ी नाका से गिट्टी-रेत भरे ट्रकों को रोक कर वसूली कर रहा था। जो वाहन चालक पैसे नहीं दे रहे थे, उन्हें पकड़ कर पिरदा नाका ले जाकर प्रकरण बनाने के लिए सूपरवाइजर को कह रहा था। इसी बीच कुछ वाहन चालकों ने हंगामा किया, तो वह भाग खड़ा हुआ। वहीं, इस मामले से खनिज विभाग के अधिकारी भी पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि कोई ड्राइवर इस तरह से वसूली नहीं कर सकता।

रेत खदानें बंद, फिर भी दौड़ रहे वाहन

कलेक्टर द्वारा बारिश के दौरान 15 अक्टूबर तक सभी रेत खदानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद भी रातभर रेत का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। पचपेड़ी नाका और लाभांडी की ओर से अधिकांश ट्रक बिना रायल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते हुए आते हैं। इसकी जानकारी वाहन चालक को थी। इसी वजह से वह रात में वसूली करने पहुंच गया।

शराब के नसे में था वाहन चालक

कुछ वाहन चालकों ने बताया कि सीजी-02-6901 सुमो वाहन में इंस्पेक्टर और उप संचालक भ्रमण करते हैं। वह वाहन का चालक शनिवार की रात एक अपने साथी के साथ शराब के नसे में सरकारी गाड़ी लेकर सड़क में निकल गया और वसूली करने लगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इस तरह की शिकायतें पहले भी देखने को मिली है।

रायपुर खनिज उप संचालककेके गोलघाटे का कहना है कि वाहन चालक की शिकायत मिली है। ऐसा कोई भी ड्राइवर नहीं कर सकता। यह अफवाह मात्र है। आडियो मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।