सारंगढ़ बिलाईगढ़: बीजेपी कि शंखनाद रैली मे शराबबंदी पर भाषण देते रहे नेता, कार्यकर्ता पीते रहे शराब ! उपाध्यक्ष बोले ये हमारे आदमी नही…..

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शराब पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन किया था। इसमें एक तरफ तो शराबबंदी पर बीजेपी नेता भाषण देते रहे, दूसरी तरफ कार्यकर्ता बीजेपी की टोपी पहनकर शराब का लुत्फ उठाते रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, बलौदाबाजार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, सारंगढ़ बिलार्डगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इन्होंने बिलाईगढ़ की समस्याओं को लेकर मंच पर भाषण दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने का भी प्रयास किया।
उधर, दूसरी तरफ बिलाईगढ़ शराब भट्टी में बीजेपी कार्यकर्ता शराब पीते नजर आए। उनके सिर पर भाजपा की टोपी भी लगी थी। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी
की किरकिरी हो रही है।
असल में स्थानीय मुद्दों और प्रदेश के कई घोटालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा स्तरीय शंखनाद रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा, जिसके मद्देनजर शुक्रवार को बिलाईगढ़ में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें तमाम दिग्गज नेताओं ने रैली निकालकर राज्यपाल के नाम बिलाईगढ़ 5५01५ को ज्ञापन सौंपा है।
उपाध्यक्ष बोले ये सभी बाहरी हैं
इधर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू ने कार्यकर्ताओं के शराब पीने वाली खबर पर कहा कि वायरल वीडियो उन्होंने भी देखा है, लेकिन उसमें बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं, ये सभी बाहरी व्यक्ति हैं, जो रैली में शामिल हुए थे। रैली में कार्यकर्ता और ग्रामीण भी शामिल हुए थे, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो भाजपा को बदनाम करने के लिए बीजेपी की टोपी और गमछा लगाकर शराब पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये घबराई हुई सरकार की कूटनीति है। भारतीय जनता पार्टी की शराबबंदी की मांग को लेकर कांग्रेस घबराई हुई है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

