सारंगढ़: दहेज के नाम पर विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले पति पर केडार थाने में दर्ज अपराध….

IMG-20210901-WA0014.jpg

जगन्नाथ बैरागी

थाना केडार क्षेत्र की महिला द्वारा उसके ससुरालवालों पर दहेज पर कम सामान और बेकार क्वालिटी का लायी है कहकर प्रताड़ित करने संबंधी शिकायत पत्र की जांच पर उसके पति के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

पीड़िता बताई कि इसका विवाह मई 2019 को ग्राम बरभांठा निवासी विक्रम अजय बुधराम उम्र 25 साल के साथ सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार हुआ है । ससुराल में एक सप्ताह अच्छे से रही, उसके बाद ससुरालवाले दहेज में कम सामान लायी है और सामान की क्वालिटी ठीक नही है कहकर ताना देने लगे । पति शराब पीकर अश्लील गाली गलौज करता मोटर सायक, वाशिग मशीन, सौफा सेट नहीं दिये हैं कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । तब मायके जाकर माता पिता व पडोसियो को बताई । माता पिता उनके मांगो को पूरा करने मे असमर्थत थे जिसके कारण ससुराल वापस गई तो ससुराल वाले घर से बाहर निकाल दिये और कोई भी लेने नहीं आया । पीड़िता के शिकायत पत्र पर उसके पति के विरूद्ध धारा 498(A) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Recent Posts