रायगढ़: ट्रांसफार्मर के खुले बॉक्स और जमीन पर लटकते तार, बारिश मे दे रहे हादसों को निमंत्रण, कभी भी घट सकती है दुर्घटना….

रायगढ़: लापरवाही के चलते दो दिन पहले एक युवक की धारा प्रवाहित तार के टूटकर गिरने से चली गई। इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया आलम यह रहा कि भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी व आम जनता भी बिजली कम्पनी के कार्यप्रणाली से नाराज होकर मोर्चा खोलते हुए विभाग के कार्यालय के सामने धरने पर तक बैठ गए थे।
इन सभी के बीच बरसात के मौसम में सड़क किनारे मौजूद ट्रांसफार्मरों के झूलते, जमीन से छूते तार बड़े हादसे को न्योता दे रहा है जिससे जनहानि आर्थिक हानि की संभावना भी बन नजर आ रही है।लेकिन विडंबना यह है कि कम्पनी द्वारा हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया है और न ही पुनरावृत्ति से बचने कोई योजना है ।
जिले में शहर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफार्मर के पास झूलते बिजली के तार एवं तारो का मक्कड़जाल खंबे में देखा जाना आम नजारा है। शहर एवं ग्रामीण अंचलों में जिन स्थानों में बिजली के पोल ट्रांसफार्मर झूले की तरह झुल तथा धारा प्रवाहित तार जमीन में झूल रहे हैं। इससे करंट की प्रबल सम्भवना बनी रहती है। लोडशेडिंग बढ़ने व शॉर्ट सर्किट की वजह से टूटकर गिरने की स्थिति में भी आ जाते हैं। गाहे-बगाहे इस तरह की घटना सर से लेकर ग्रामीण अंचल में आम हो चुकी है। कई बार गम्भीर हादसा भी हो घटित हो गया है।।जिसके चलते यह लोगों के लिए मुसीबत का का कारण बना हुआ है जो बारिश के मौसम में और मुसीबत के साथ कहर ढाने की तैयारी में हैं। लोगों का मानना है कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति करती है।जब कभी ट्रांसफार्मर में कोई समस्या आती है तो काम चलाउ स्थिति में ख़म्बे के तार तथा ट्रांसफार्मर के बॉक्स को बनाकर चलता बनते हैं। इसका जीता जागता प्रमाण बीते दिन हादसा और शहर के रिहायशी इलाके में खम्बे के तार पोल को खोल रहे है।
करंट से मौत के मामले आ रहे है लगातार
शहर में जहां रिहायशी क्षेत्रों में बिजली के खम्बे खड़े हैं । जिनमे दर्जन भर ट्रांसफार्मर पोल के हाई वोल्टेज तार जमीन से लगे हुए है ।देखा जाए तो इन तार के पास बड़े बड़े दुकान गुमटी, एवं कुछ स्थानों में पार्किंग भी बना हुआ है। कचरा भी इकट्ठा रहता है । वर्तमान मे बारिश के मौसम में पानी चलते करंट फैलने से इनकार नही किया जा सकता हैं ।आकड़ो पर गौर किया जाए तो करंट से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे है वही कई बार मवेशी भी इसकी चपेट में आकर मृत हो रहे है ।
बिजली कम्पनी उदासीन, लोग नाराज
बिजली के तार जहां बारिश में इंसान एवं जानवरों के लिए मौत का सबब बनने वाला है यह कहना गलत नही होगा । इन सभी तथ्यों की जानकारी बिजली कम्पनी को भी है,परंतु उनका रैवेया पूरी तरह से इस दिशा में उदासीन नजर आ रहा हैं । देखा जाए तो बीते साल खेत ख़िलाहनो पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो खेत की जुताई के दौरान तार के सम्पर्क में आ गया था जिससे उसकी घटनास्थल में ही मौत हो गई इस हादसे को लेकर भी जमकर बवंडर मचा था। इस साल तार दो दिन पूर्व की घटना ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। वहीं बिजली कम्पनी की उदासीनता से शहर व ग्रामीण अंचल के लोगो मे भारी नाराजगी है।
मक्कड़जाल हटाना चुनौती, नही हटाना पड़ेगा भारी
शहर में जिस तरह विभागीय अधिकारियों ने खम्बे पर मौजूद मक्कड़जाल को हटाए जाने की कवायद आरम्भ कर करना और उसे व्यवस्थित करना किसी चुनौती से कम।नही है। दरअसल वही जितने भी खम्बे है उनमें से तारो को ऊपर और व्यवस्थित किये जाने के लिए काफी वक्त लगना है। वही नए कनेक्शन व खंभे से ही अन्य कई केबल वायर को गुजारने से रोकना होगा। अगर समय रहते ही से दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

