रायगढ़: देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजे 31 हज़ार पोस्टकार्ड…

Screenshot_2023-07-18-14-08-30-768_com.eterno-edit.jpg

भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल के अभियान को लोगों का समर्थन मिल रहा है। अबतक रायगढ़ के 31 हजार लोगों ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड शक्ति अग्रवाल को दिया है।
सभी पोस्टकार्ड को शक्ति अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पोस्ट किया है ताकि कार्ड जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके। इस पोस्टकार्ड में देश के प्रधानमंत्री से देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है। अभियान आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार की जयंती पर एक अप्रैल से चलाया जा रहा है। इसके लिए शक्ति अग्रवाल की टीम लगातार लोगों तक पहुंच रही है। शहर और गांव में बैनर पोस्टर के जरिए अभियान में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। अबतक 31 हजार लोगों ने हिस्सेदारी की है।

शक्ति अग्रवाल ने अभियान की जानकारी संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ और भाजपा के तमाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं को भेजी जा चुकी है। कुछ नेताओं ने उत्साहवर्धन भी किया है। शक्ति ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगी। लोगों में हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम किए जायेंगे।

Recent Posts