छत्तीसगढ़:यहां शाम होते ही गांव की गलियों में पहरा देती हैं महिलाएं, जानिए इसके पीछे का रहस्य….

Women-guard-the-village-in-the-evening-to-stop-the-sale-of-illegal-liquor.jpg

खरोरा। तहसील के असौन्दा गांव की महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर मोर्चा खोला है। गांव की महिलाएं हर दिन टोली बनाकर पूरे गांव का भ्रमण करती है और गांव की गली मोहल्लों में बिक रहे अवैध शराब को बंद कराती हैं। इतना ही नहीं जहां पर उन्हें जैसी जरूरत पड़ती है ताकत भी आजमाती हैं। महिलाओं का मानना है की केवल नारेबाजी और गुहार लगाने से बात नहीं बनने वाली।

आक्रोशित महिलाओं ने गांव के कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा, कि ये लोग बाहर से शराब लाकर बेचना अपना धंधा बना लिए हैं। गांव में शराब मिलने के कारण अब बच्चे भी शराब के आदि होने लगे हैं। सरपंच और गांव के बुद्धिजीवियों के साथ सैकड़ों की संख्या में असौन्दा की महिलाएं हर दिन शाम होते ही गांव की गलियों में पहरा देती हैं और अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाती हैं। उनका कहना है कि इलाके की पुलिस और रसूखदार जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत है इसलिए कोई कुछ नहीं कहता। वहीं महिलाओं ने यह भी कहा कि अगर सरकार ही शराब बेचना बंद कर दें तब शायद स्थिति सुधर सकती है।

Recent Posts