सारंगढ़: बूथ चलो अभियान में शामिल हुई महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया…. माधोपाली, गोड़ीहारी एवं डभरा मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित…. भूपेश सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित करने का किया प्रयास – अनिला भेड़िया सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं – अरुण मालाकार

सारंगढ़: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया सारंगढ़ ही ग्राम माधोपाली, गोड़ीहारी एवं डभरा मे बूथ चलो अभियान मे शामिल हुई तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया। उपरोक्त संभीधन मे श्रीमती अनिला भेड़िया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान कमजोर बूथों पर बेहतर प्रबंधन, वोट प्रतिशत बढ़ाने, कार्यकर्ताओ को सक्रिय रखने, बूथ में मजबूती के साथ कार्य करने, योजनाओ की जानकारी पहुंचाने, भाजपा सरकार की नाकामी, 15 साल के घोटाले, केन्द्र सरकार के 9 साल की महंगाई, परेशानी को सामने रखने, अपनी बातो को प्रभावी ढंग से रखने, घर घर तक हर मतदाता तक पहुँचने का लक्ष्य दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री के उद्भोधन से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मे जोश भर दिया है।

भूपेश सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित करने का किया प्रयास – अनिला भेड़िया

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राज्य सरकार की हर योजनाओ के क्रियान्वयन, लाभ, हितग्राहियो और योजनाओ से फायदे गिनाते कहा कि पिछले साढ़े चार साल मे प्रदेश की भूपेश सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। इससे किसानो और किसानी का स्तर पूरे प्रदेश में बढ़ा है। इसी तरह गोधन, गौठान, न्याय योजना, भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, वनोपज संग्रहण में सबसे ज्यादा वनोपज का समर्थन मूल्य तय करने वाली एकमात्र सरकार भूपेश सरकार है।

सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं – अरुण मालाकार
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं से विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और हम सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें। इन साढ़े चार सालों में जिले में भी अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। इन्हें जनता को बताएं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कालेज समेत आत्मानंद विद्यालय व महाविद्यालय, सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक संसाधन जुटाए। चिकित्सा सेवा को मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से स्लम बस्तियों तक पहुंचाया, सड़क एवं अन्य अधोसंरचना विकास को भी नया आयाम दिया। महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बेहतर कार्य हुए

- सारंगढ़ मीडिया हाउस का 21 दिसंबर रविवार को होगा शुभारंभ..17 चैनलों का संयुक्त कार्यालय है सारंगढ़ मीडिया हाउस.. - December 20, 2025
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025

