दबँग थानेदार विजय चौधरी ने 243100 रू के धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार…. हाई कोर्ट में नौकरी लगाने एवं जमानत कराने के नाम पर पैसे लेकर करता था धोखाधड़ी,, आरोपी गया जेल….

IMG-20230623-WA0018.jpg

बिलाईगढ़: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में घटित धोखाधड़ी के अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए ,जिसके पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा *धोखाधड़ी* के मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.06.2023 को प्रार्थी, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, आरोपी द्वारा तुम्हारे बेटे को जमानत दिलवा दूंगा एवं चपरासी की नौकरी लगवा दूंगा कहकर नगदी रकम व फोन पे के माध्यम से 243100 रू पैसा लेकर ठगी करने पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलाईगढ़ मे पेश किया गया *आरोपी *अजय सिंह पिता हेमनारायण सिंग उम्र 54 साल साकीन करबला रोड वार्ड नंबर 30 बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर* के विरुद्ध धारा 420 IPC के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।
संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी प्रधान आरक्षक 212 भवरलाल काटले आरक्षक कमल कुर्रे नरेंद्र साव सुमित देवांगन सतपाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Recent Posts