छत्तीसगढ़:गांव की टंकी का पानी पीने से बीमार हुए 132 लोग,अस्थाई कैंप लगाकर हो रहा इलाज….

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गांव से 132 लोगों के बीमारपड़ने से हड़कंप मच गया. जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खुटेरी गांव के लोग बीमार पड़े हैं.
112 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 5 उल्टी दस्त और 15 लोग सर्दी खांसी से पीड़ित मिले. एक ही गांव से 132 से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
मामले कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है. संख्या और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है. गुंडरदेही के बीएमओ की माने तो भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने की वजह से ग्रामीणों के बीमार होने की बात कही जा रही है. गांव के लोग नवनिर्मित पानी के टंकी के पानी पीने से बीमार पड़ने की बात कह रहे हैं.
अस्थाई कैम्प लगाकर किया जा रहा इलाज
सीएमएचओ जेएल उइके ने बताया कि ग्राम खुटेरी में बीते 2 दिनों में बुखार, उल्टी दस्त और सर्दी खांसी के 132 मरीज मिले है. गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक कराकर सभी वार्डवासी को पानी उबाल कर पीने एवं भोज्य पदार्थों को ढ़ककर रखने व बासी भोजन न करने की सलाह दी गई हैं. पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का उपयोग करने की सलाह दी गई है. 7 दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से विशेष निगरानी रखने निर्देशित किया गया हैं. उन्होंने बताया कि अस्थाई कैम्प लगाकर सभी का उपचार किया जा रहा है.
पानी की टंकी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया
वहीं, मिली जानकारी अनुसार 17 जून से ग्राम खुटेरी में फीवर, सिर दर्द की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. तब से लगातार हर दिन आज तलक दर्जनो मामले सामने आने लगे हैं. हालांकि, एक भी गंभीर केस सामने नही आया हैं. स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मो पर है. गांव में ही अस्थाई कैंप लगाकर बीमार हुए ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.
सीएमएचओ जेएल उइके ने बताया कि जैसे मामले सामने आ रहे हैं. सभी का इलाज ग्राम पंचायत भवन में कैम्प लगाकर किया जा रहा है. साथ ही पानी टंकी के पानी के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर ग्रामीणों के बीमार पड़ने की वजह क्या है?
टंकी के पानी के पीने से तबीयत हुई खराब
गुंडरदेही सीएससी में भर्ती मरीज डिलेश्वर सिंह ने बताया कि गांव में नई टंकी बनी है. इसी साल यह टंकी बनी है. वहीं का पानी पिए हैं. तब से ही तबियत ठीक नहीं चल रही है. बुखार, सिर दर्द और पेट में भी दर्द है. महिला मरीज सोमिन बाई ने बताया कि पहले बोर का पानी पीते थे. फिर टंकी बनी तो एक माह से ज्यादा से टंकी का पानी पी रहे हैं. बुखार एक हफ्ते पहले से चढ़ा है. अभी सिर दर्द और बुखार है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

