छत्तीसगढ़ की श्वेता बनी नई मिसेज इंडिया क्वीन..छत्तीसगढ़ को दिलाया पहचान….

जगन्नाथ बैरागी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की श्रीमती श्वेता जायसवाल ने मिसेज इंडिया क्वीन आफ नेशन का खिताब जीत लिया है. देर रात तक चले समारोह में उन्होंने फाइनल में पहुंची देशभर की 24 श्रीमतियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया.
महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के होटल रेजेन्टा सेंट्रल में मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. तीन दिन चले इस इवेंट में पहले दिन टेलेंट राउंड, दूसरे दिन फ़िटनेस राउंड ओर तीसरे और अंतिम दिन में रेम्प वाक का आयोजन किया गया. शार्ट लिस्ट कर मिस ओर मिसेस दोनों में मिलाकर कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
आयोजकों के मुताबिक 24 फाइनलिस्टों ने तीनों राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 का खिताब रायपुर की श्रीमती श्वेता जयसवाल ने जीता. विनर रही श्वेता जायसवाल की क्राउनिंग इवेंट की मुख्य अतिथि, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं वर्ष 2000 में पहली मिसेस वर्ल्ड बनी डॉ.अदिति गोवित्रिकर थी. उन्होंने ही श्वेता को ताज पहनाया. श्रीमती श्वेता जायसवाल ने बताया कि यह खिताब सालों की मेहनत और धैर्य का परिणाम है. मुझमें गहरा आत्मविश्वास था नतीजन कई बार हार मिलने के बाद भी मैने मेहनत करना नही छोड़ा. विशेषकर शारीरिक फिटनेस, पहनावा और सामान्य ज्ञान पर विशेष फोकस किया. अंतत: आज मेरा सपना पूरा हुआ.
इस बात की जानकारी आज मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 के रायपुर राजधानी के कोऑर्डिनेटर आशीष माखीजा ने दी. छत्तीसगढ़ के रायपुर की श्वेता जयसवाल के मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 बनने पर उन्हें छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर नितिन भंसाली, मिन्दर सलूजा, ललितेश चौधरी, विपिन खुराना, आशीश माखीजा, तृषा खुराना, हिना लहैजा, रिद्धि माखीजा, बंटी शादीजा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

