दो भाइयों ने मिलकर किया प्राणघातक हमला..सिर, व गर्दन में लगी गहरी चोट..सरसीवा अस्पताल में ईलाज हेतु कराया गया भर्ती….

सरसीवां.. झगड़ा विवाद होने पर लोहे के सब्बल से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना सरसीवां थाना क्षेत्र की है मामला दिनांक 25.08.2021 को ग्राम ओड़काकन में झगड़ा विवाद होने पर टेहको कोशले पिता जुगुत राम कोशले ग्राम ओड़काकन का शासकीय अस्पताल सरसीवां में ईलाज हेतु भर्ती होने की सरसीवा थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर शासकीय अस्पताल सरसीवां पहुंचकर घटना के संबंध में आरोपी राम प्रकाश रत्नेश और किशन कुमार रत्नेश के द्वारा अश्लील गाली गुप्तार कर सब्बल से प्राण घातक हमला करने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,307,34 मामला दर्ज किया गया.!मिली जानकारी के मुताबिक थाना सरसींवा टेहको कोशले पिता जुगुत राम कोशले उम्र 50 साल जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.)की निवासी है दिनांक 25.08.2021 के 10.00 बजे, टेहको कोशले की घर के बगल मे है आरोपी- (01)रामप्रकाश रत्नेश पिता साधुराम रत्नेश उम्र 29 वर्ष (02) किशन रत्नेश पिता साधुराम रत्नेश उम्र 23 वर्ष टेहको कोशले जो की सुबह अपने नऐ मकान के दिवाल को पलस्तर करने के लिए अपने पड़ोसी साधुराम रत्नेश के घर की जगह बांस बल्ली गड़ा रहा था तभी लगभग रामप्रकाश व उनके भाई किशन कुमार आये और रामप्रकाश बोला मैं भी मकान बना रहा हूं, तुझे पलस्तर करने नहीं दुंगा दोनो भाई विवाद करते हुए अश्लील गाली गुप्तार करने लगे तथा मारपीट करने के लिए किशन ने पकड़ लिया और रामप्रकाश ने लोहे के धार दार सब्बल से जाने से मारने के नियत से प्राण घातक हमला करते हुए सिर, गर्दन में वार किये हैं जिससे टेहको कोशले की सिर एवं गला में गहरा चोंट पहुंचा है खुन निकल कर बहने लगा बातो बातों को लेकर विवाद हो गया। रामप्रकाश रत्नेश,साधुराम रत्नेश दोनो भाईयो साथ मिलकर लोहे के सब्बल से टेहको कोशले ऊपर प्राणघात हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले से टेहको कोशले गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मारते देखकर सरहू कोशले, बाबुलाल जांगडे ने छोड़ा कर उठाकर गली में लेटाये हैं इसी दौरान उने लड़का सुधीर कोशले भी आ गया और सभी ने मिलकर 108 एम्बुलेंस को बुलाकर ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरसीवां लेकर पहुँचे आरोपी के खिलाफ पुलिस जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

