रायगढ़: पीएचसी रामभांठा में नेत्रदान पर कार्यशाला आयोजित…राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत हुआ कार्यक्रम…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला रायगढ़ अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वैलनेंस सेन्टर, रामभांठा रायगढ़ में 25 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं नेत्र सहायक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना एवं नेत्रदान के प्रति प्रेरित करना है। कोई भी व्यक्ति नेत्रदान करके कॉरनियल दृष्टिहीन व्यक्ति को रोशनी प्रदान कर सकता है और नेत्रदान की प्रक्रिया मृत्यु के पश्चात ही किया जा सकता है। यह प्रक्रिया मृत्यु के 06 घण्टों के अंदर पूरी हो जानी चाहिये। सामान्यत: 05 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के हर व्यक्ति की ऑंखे दान के लिये उपयुक्त होता है, किन्तु ऐसी परिस्थिति जैसे रेबिज, टिटनेस, एड्स, ब्लड कैंसर, ऑखों का कैंसर, हेपेटाइटिस, सिफलिस, तपेदिक, लेप्रोसी, सर्पदंश, जलकर, डूबकर और जहर सेवन से मृत्यु होने पर आंखों दान के लिये उपर्युक्त नहीं होते है, बताया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, डॉ. किशोर पटेल, के.पी. गोस्वामी, बी.एस.भोय, डॉ.भावना, अनुप पटेल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला, NCC कैंप में छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए किया गया मजबूर, 8 के खिलाफ मामला दर्ज… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को पहाड़ों में मिली विशाल गुफा, 100 घंटे से चल रहा अभियान… - April 27, 2025
- छत्तीसगढ़:18 वर्षीय छात्र की पीठ पर मारी गोली, मौके पर ही मौत, 12वीं बोर्ड की दी थी परीक्षा… - April 27, 2025