खुशखबरी: जल्द ही अस्तित्व में आयेगा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला…जिला रायगढ़ से सारंगढ़-बिलाईगढ़ को नवीन जिला बनाये जाने के संबंध प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने बाबत कलेक्टर भीम सिंह को दिया गया निर्देश…सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने मांगी जानकारी…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। दिनांक 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस संदेश में मान. मुख्यमंत्रीजी द्वारा 04 नवीन जिले के गठन की घोषणा की गई है। जिसमें जिला रायगढ़/बलौदाबाजार-भाटापारा से सारंगढ़-बिलाईगढ़ को नवीन जिला बनाया जाना है।

अतः प्रस्तावित नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के गठन के संबंध में कुल जनसंख्या, कुल ग्राम, कुल पटवारी हल्का, कुल राजस्व निरीक्षक मंडल, मकबूजा रकबा हेक्टेयर की विस्तृत जानकारी, खातेदारों की संख्या, कुल ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, राजस्व प्रकरणों की संख्या, कोटवारों/पटेलों की संख्या तथा संभाग/जिला/प्रस्तावित नवीन जिला, का पृथक-पृथक नक्शा एवं एक संयुक्त नक्शा, जिसमें जिलों की सीमाएंचिन्हांकित हो। साथ ही जिला कार्यालय हेतु आवश्यक सेटअप एवं उस पर होने वाले
वेतन भत्ते तथा कार्यालय संचालन हेतु विभिन्न मदों में होने वाले आवर्ती एवं अनावर्ती
व्यय की संपूर्ण जानकारी अपने अभिमत सहित प्रस्ताव 15 दिवस के भीतर उपलब्ध
कराने का का निर्देश सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया गया है। साथ ही नवीन जिला गठन किये जाने के संबंध में संलग्न निर्धारित अनुसूची प्रपत्र तथा प्रपत्र-“अ’ एवं “ब” में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है।
अतः सचिव रीता सांडिल्य ने पत्र में कहा है कि जिला कलेक्टर आपस में समन्वय स्थापित कर नवीन जिला के गठन का प्रस्ताव तैयार कराएं साथ ही नवीन जिले का मुख्यालय भी चिन्हांकित कर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस आदेश का विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और अरुण मालाकार ने स्वागत किया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
