बीईओ आर.एन.सिंह ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण… गुणवत्ता सुधारने दिये निर्देश..

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ:- विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने गत दिवस विभिन्न संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने संस्था प्रमुखों को शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार लाने एवम वरिष्ठ कार्यालयों के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए।विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह इन दिनों जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न संकुलों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का सघन निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों एवम शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने निरीक्षण के दरम्यान संस्था प्रमुखों को शिक्षण कार्य को और अधिक बेहतर तथा जनोन्मुखी बनाने के निर्देश दिए। बीइओ आरएन सिंह ने पठन पाठन मे नवाचारी और तकनीकी शिक्षा का उपयोग करने शिक्षकों को निर्देशित किये।उन्होंने विद्यालय परिसर मे साफ सफाई की व्यवस्था पर संस्था प्रमुखों को विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने स्कूली बच्चों से लर्निंग आउटकम के आधार पर प्रश्न पूछे,जिसका अधिकांश बच्चों ने सही सही जबाब दिए।उन्होंने बच्चों से गणवेश एवम पुस्तक वितरण की जानकारी ली,जिस पर सभी बच्चों ने समयानुसार पुस्तक-गणवेश मिलने की बात बताये। उन्होंने सभी संस्था प्रमुखों से विभागीय योजनाओं की जानकारी लिए तथा योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रमुखों से कहा कि सरकार द्वारा कोविड19 संक्रमण के सुरक्षा एवम बचाव के लिए जारी तमाम सुरक्षा मानकों का हरसम्भव पालन करें। किसी प्रकार की कोताही न बरतें।उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरी है।इसलिए संस्था के सभी सदस्य अनिवार्यतया कोविड टीकाकरण करा लेवेँ। बीइओ ने आगे बताया कि विभाग के निर्देशानुसार समस्त प्रधान पाठक पाठ्यक्रम निर्धारण, दैनंदिनी, लर्निंग आउटकम के अनुसार बच्चों की उपलब्धि स्तर,विद्यार्थी सूचकांक जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अद्यतन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संस्था प्रमुखों से कहा कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा मांगी गई जानकारी को निर्धारित समयसीमा मे देना सुनिश्चित करें ताकि वाँछित जानकारी को तय सीमा मे उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने एवम शिक्षा में गुणवत्ता सुधार तथा बच्चों मे लर्निग आउटकम के अनुसार आवश्यक दक्षता लाने के लिए सघन निरीक्षण किया जा रहा है जो अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लगनशील,कर्मठ,शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों के मनोबल एवम हौसला आफजाई करने समुचित कदम उठाये जाएंगे वही दूसरी ओर लापरवाह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को अनुशसा भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण एवम पौष्टिक युक्त हो इसके लिए सभी प्रधान पाठक शासन द्वारा निर्धारित मीनू का पालन करना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षक समयानुसार विद्यालय मे उपस्थित रहकर शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संपादित करें। कर्तव्य निर्वहन मे लापरवाही और अनुशासन हीनता को कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। बीइओ आरएन सिंह ने दान सारा संकुल के अंतर्गत बालक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय दान सरा, कन्या प्राथमिक -माध्यमिक तथा हाई स्कूल दान सरा का औचक निरीक्षण किया ।इसी प्रकार सारंगढ और बूटी पारा संकुल अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय सहसपुर,प्राथमिक विद्यालय चन्वरपुर, बरदरहा, मिडिल स्कूल चन्वरपुर, प्राथमिक-माध्यमिक वीरसिंह डीह का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा और शिक्षा के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के सघन निरीक्षण से विद्यालयों मे शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति होने लगी है। वहीं पालकों से मुलाकात कर विद्यालय के विकास में सहयोग करने की आग्रह से अभिभावकों मे भी विद्यालयों के प्रति रुझान बढ़ा है। मृदुभाषी और संवेदनशील बीइओ आरएन सिंह के प्रेरक उदबोधन से शिक्षकों के मनोबल बढ़ने लगा है तथा कर्मस्थल मे कर्म और कर्तव्य करने उत्प्रेरित हो रहे हैं। शिक्षकों की सजगता निःसंदेह शिक्षा और शिक्षा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

