थाना प्रभारी विजय चौधरी की कार्यवाही से अवैध तस्करों की हलक मे जान…. 05 पैकेट मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

सारंगढ़ । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गति विधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है l इसी क्रम में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 22 अप्रैल 23 को मुखबिर से सूचना मिला कि – एक सफेद रंग के ईक्को कार में दो व्यक्ति उड़ीसा तरफ से मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते बिलाईगढ़ की ओर आ रहे हैं की सूचना पर बिलाईगढ़ के पास कार को रुकवा कर उस चालक व बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बताया, विधिवत नोटिस देकर गाड़ी की तलाशी लेने पर 5 पैकेट मादक पदार्थ मिला । जिसे मादक पदार्थ व कार क्र. CG 22W 4942 को समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्रक जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया ।
विदित हो कि आरोपी विनोद नायक पिता संतराम नायक उम्र 32 साल सा. तौलिडिह थाना बिलाईगढ़ राहुल दास उर्फ छोटू पिता खीकदास मानिकपुरी उम्र 22 साल सा. मुड़ापार थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा के कब्जे से 05 किलो मादक पदार्थ कीमती 25 हजार ₹ एवं एक सफेद रंग की ईक्को कार क्रमांक CG W 4942 कीमती 3 लाख ₹ जुमला कीमती 3 लाख 25 हजार ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उपजेल बलौदाबाजार भेजा गया l प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी Asi नरेंद्र मनहर , प्र.आर 956 निशांत दुबे प्र,आर 212 भंवरलाल काटले आर.सत्येंद्र बंजारे दिलीप तेंदुए शंकर कुर्रे ओमचंद साहू एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

