कर्मचारियों की बल्ले बल्ले,इस राज्य की सरकार ने फिर लागू की पुरानी पेंशन योजना….

n49198813416820450904999660e7b2428613bb8ff09fbaa29ae260ed74d9e3c9f1091c562e1f93a43e9d07.jpg

देश में पुरानी पेंशन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन फिर से लागू कर दी गई है।

इसी बीच हिमाचल सरकार ने भी 1 अप्रैल 2023 से पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला किया है, यानी अब से राज्य के सभी लोगों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जा रहा है। इससे 1.36 लाख राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभ होगा, जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

राज्य के मुख्य सचिव ने ओपीएस (ओल्ड पेंशन सिस्टम) लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के कैबिनेट के फैसले के अनुसार, अप्रैल 2023 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों का योगदान (नियोक्ता और कर्मचारी का हिस्सा) बंद कर दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव के वादों में ओपीएस का मुद्दा भी शामिल था। 2022 के विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन की बहाली कांग्रेस के प्रमुख वादों में से एक था और इस संबंध में निर्णय 13 जनवरी 2023 को पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया था।

Recent Posts