होटल वाले से जबरन वसूली को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी पर चौकी खरसिया में कार्यवाही….

रायगढ़।दिनांक 03.04.2023 को पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा मौहापाली चौक में चाय नाश्ता होटल लगाने वाले से जबरन विवाद कर 5,000 रूपये मांगने वाले आरोपी पिंटू उर्फ पवन श्रीवास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक गंजपीछे खरसिया में रहने वाला विरेन्द दास महंत (उम्र 30 वर्ष) आज पुलिस चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मौहापाली चौक में चाय नाश्ता का दुकान है। रोज की तरह आज भी सुबह करीब 5.00 बजे दुकान खोल कर चाय नाश्ता बिक्री कर रहा था करीब 07.00 बजे दुकान में खरसिया संजय नगर का पिन्टु श्रीवास आया और दुकान चलाने का 5000 रूपये कमीशन दो कहकर बेवजह झगड़ा विवाद करने लगा, रूपये नहीं देने पर पिंटु उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया। चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित के लिखित आवेदन पर आरोपी पिन्टु श्रीवास के विरूद्ध धारा 327,294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी के लिये संजयनगर में दबिश दिये और *आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास पिता दीपक श्रीवास उर्फ राजू उम्र 25 साल निवासी संजयनगर खरसिया को गिरफ्तार कर चौकी लाये जिस पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । आरोपी के कृत्य पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है । आरोपी पिंटु श्रीवास झगडालू किस्म का युवक है, पुलिस चौकी खरसिया में आरोपी पिंटु उर्फ पवन श्रीवास पर उसकी पत्नी से मारपीट का अपराध भी दर्ज है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया एसआई अमिताभ खांडेकर के साथ प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन की भी अहम भूमिका रही है ।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

