अधूरे मकान पूरे करने मिले 1.14 करोड़: 422 मकानों का होना है आवंटन, 349 मकानों की प्रक्रिया शुरू, 4 साल से अटके हुए 503 मकान…..

IMG-20230322-WA0009.jpg

आवासहीनों को मकान उपलब्ध नहीं कराने पर प्रदेश में विपक्षी भाजपा सरकार को घेर रही है। इधर गांवों में पीएम आवास को स्वीकृति दी जा रही है। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न उप योजनाओं से सरकार ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि जून तक शहरों में बने आवास का आवंटन कराएं। अधूरे पड़े मकानों को पूरा करने सरकार ने एकमुश्त राशि नगर निगम को दी है। शहर में 503 मकान बनाने हैं। जून तक काम पूरा कर आवंटन की तैयारी की जा रही है।

422 मकानों का होना है आवंटन, 349 मकानों की प्रक्रिया शुरू:

शहर में पिछले दिनों आवेदन मंगवाए गए थे। इसमें करीब 601 लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन कई माह से आवंटन की प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब सरकार ने तुरंत इसकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। नगर निगम शुक्रवार से ही इस पर काम शुरू करेगा। पहले दिन 88 मकान आवंटित किए जाएंगे। बाकी 261 लोगों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बारिश के पहले सभी को मकान मिल जाए, यह सुनिश्चित करने कहा गया है।

इस आधार पर होगा मकान आवंटन –

* आवंटन करने के लिए वार्षिक आय 3 लाख से कम हो
* छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
* निमम क्षेत्र में आवासहीन हो।
* निमम क्षेत्र में आवासहीन हो।

* 31 अगस्त 2015 से पहले निवासरत हो।

4 साल से अटके हुए 503 मकान

शहर में 80 से 90 फीसदी काम होने के बाद भी 503 मकान अधूरे पड़े हैं। मकान आवंटित नहीं होने से भाजपा इसे मुद्दा बना रही है। दरअसल सरकार से एक करोड़ 14 लाख रुपए नहीं मिलने के कारण शहर के कौहाकुंडा, कृष्ण वाटिका, साहेब राम नगर, बड़े अतरमुड़ा जैसे इलाकों में मकान अधूरे थे। मकानों को पूरा करने बजट मिल गया है। दो माह के पहले ही इसे बनाने के लिए कहा है। इसमें जून में भी इन मकानों का आवंटन किया जा सके।

अधूरे मकानों को पूरा करने सरकार ने बजट दिया

“प्रधानमंत्री आवास के तहत 503 मकानों के लिए सरकार ने बजट दे दिया है। इसका काम जल्द पूरा कर आवंटन की प्रक्रिया करनी है। सारे आवंटन कराने के लिए सरकार ने जून तक काम पूरा करने कहा है। ऐसे में हम इसी हफ्ते से आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। मकानों के लिए नए सिरे से प्रक्रिया की जाएगी।”” एनएन उपाध्याय, ईई, नगर निगम

Recent Posts