रायगढ़: पंचायत निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार व अनियमितता के कारण सरपंच के खिलाफ हुए पंच.. 14 पंचों ने SDM को सौंपा ज्ञापन….अविश्वास प्रस्ताव पारित कर जल्द हटाने की मांग…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। ग्राम पंचायत गेरवानी के सरपंच श्रीमती फुलबाई जाटवर के विरुद्ध 14 ग्राम पंचों ने एसडीएम के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। समस्त पंचों ने सरपंच पर निर्माण कार्य व पंचायत के अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने व व्यापक भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत गेरवानी जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम सरपंच श्रीमती फूलबाई जाटवर का कार्य छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के अनुरूप ना होकर व्यक्तिगत लाभ के अनुरूप है। ग्राम सरपंच के स्थान पर उनके पति द्वारा मनमाना कार्य कराए जाने का भी आरोप पंचों ने लगाया है।


ग्राम पंचों ने बताया है कि कोरोना काल में भी ग्राम स्वास्थ्य एवं टीकाकरण पर सरपंच के द्वारा लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना पूर्वक कार्य किया गया है। आय व जाति प्रमाण पत्र निर्माण पर भी निष्क्रियता सामने आई है। पंचायत निर्माण कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार व अनियमितता के कारण सरपंच के कार्यों से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। उक्त कार्यों की वजह से पंचों ने सरपंच को सरपंच पद पर बने रहने के योग्य नहीं बताया है।
पंचों ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21 के प्रावधान के अंतर्गत सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष रखते हुए नियमानुसार जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
