बिलाईगढ़ मे विजय चौधरी के तेवर देख हो रहा अपराधियों का हालत पस्त…रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार…आरोपी को किया गया जेल दाखिल…

सारंगढ़: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के निर्देशन पर जिले में महिला एवं बच्चो के विरूद्ध घटित अपराधों में तत्परता पूर्वक आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके पालन में *नव पदस्थ थाना प्रभारी विजय चौधरी* के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस टीम व्दारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.01. 2023 को प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय को आरोपी व्दारा पीडिता को डरा धमका कर जबरदस्ती बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर *अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 506, 376 भादवि* पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पतासाजी के दौरान सूचना पर *आरोपी अंगद उर्फ रोहित भारती पिता महादेव उम्र 26 वर्ष साकिन टेढीभदरा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* को पकड़ा गया। विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में उपजेल बलौदाबाजार दिनांक 19.01.2023 को दाखिल किया गया है।
*सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी थाना प्रभारी बिलाईगढ़, सउनि नरेन्द्र मनहर प्र0 आर0 956 निशांत दुबे देव सिदार आरक्षक,620, 792 1010, 891,499, की एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष* योगदान रहा।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

