जांजगीर चांपा

बिना पैसे के काम नहीं करते रोजगार सहायक, ग्रामीणों से करते है बदसलुकी..! जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त…

जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सकर्रा में रोजगार सहायक के ग्रामीणों के प्रति दुव्र्यवहार और मनमानी को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सकर्रा के टिकेश्वर नारायण चंद्रा जनपद सदस्य व सरपंच पद्मा डुलेश्वर बरेठ सहित पंचों व ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला सीईओ सहित मालखरौदा सीईओ से शिकायत कर रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है।
लिखित शिकायत के माध्यम से अधिकारियों को बताया है कि ग्राम पंचायत सकर्रा के रोजगार सहायक रामप्रसाद की मनमानी चरम पर है। आरोप में बताया है कि जनप्रतिनिधियों और पंच की बात को बिल्कुल नहीं मानते। जब उनको हितग्राही मूलक कार्यों को नियमत: पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सही समय में संपन्न कराने को कहा जाता है तो ध्यान नहीं दिया जाता वे अपने मनमानी से करते है। हितग्राहियों से कई कामों में पैसे की मांग करते हैं। खासकर प्रधान मंत्री आवास योजना के कार्यों में बिना पैसे के काम नहीं करते हैं जिसका आरोप उन पर लगा है।

रोजगार सहायक ने सालों से ग्रामीण हितग्राहियों से दुव्र्यवहार करते आ रहे हैं। किसी भी काम से ग्रामीण उसके पास चले जाते हैं तो उसके दुव्र्यवहार का शिकार होना पड़ता है। यहां तक गांव के मजदूर उससे बात करने से भी डरते हैं। उसके कार्य में उदासीनता के कारण यहां तक कई मजदूरों को आज तक उसकी मजदूरी प्राप्त नहीं हुआ। ऐसे रवैया कार्य के प्रति उदासीनता व निरंकुशता को दर्शाता है।

क्या कहते हैं सरपंच बरेठ

आए दिन रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा दुव्र्यवहार करने की बात की शिकायत मिलती रहती है। इसके साथ वह कार्य में मनमानी भी करते, जिसको लेकर गांव में रोष व्याप्त है।
पदमा डूलेश्वर बरेठ सरपंच सकर्रा

क्या कहते हैं जनपद सदस्य चंद्रा

सालों से ग्रामीणों के प्रति रोजगार सहायक का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं मनमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। एक कर्मचारी को जिस तरह से कुशल व्यवहार करना चाहिए उस तरह का व्यवहार इसका नहीं है, जिससे ग्रामीण नाराज है। इसे हटाना ग्रामीणों के लिए हितकर है।
टिकेश्वर नारायण चंद्रा, जनपद सदस्य सकर्रा

क्या कहते हैं रोजगार सहायक रामप्रसाद

मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है। मैंने किसी से दुव्र्यवहार नहीं किया है।
रामप्रसाद चंद्रा, रोजगार सहायक सकर्रा

क्या कहते हैं सीईओ

रोजगार सहायक के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच करवाई जाएगी। दोषी होने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
एसएस पोयाम, सीईओ मालखरौदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *