‘इस बार चुनाव लड़ने का मन नही हो रहा है, लूंगा बड़ा निर्णय’, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, पढ़िए…

IMG-20221229-WA0039.jpg

अम्बिकापुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का मन नही हो रहा है। पहले 5 साल जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी लेने का मन था, लेकिन
इस बार ऐसा मन में नही आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि क्या परिस्थिति बनती है ये भविष्य में है। बहुत सारी परिस्थियां रहती है, सभी सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती। परिस्थितियों को लेकर निर्णय करूंगा। बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले भी अपने राजनीति करियर को लेकर बड़ा फैसला लेने की बात कह चुके हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों । विकास प्राधिकरण के बैठक में शामिल होने सूरजपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कुछ निर्णय लूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि अभी मैंने कुछ सोचा नहीं है उसके बाद ही कार्यकर्ताओं से कुछ कहा पाऊंगा।

Recent Posts