छत्तीसगढ़:बोर्ड परीक्षा पर कोरोना संकट के बदल,30-40 दीन के भीतर छत्तीसगढ़ दे सकता है दस्तक…

रायपुर. एक बार फिर CG बोर्ड परीक्षा पर कोरोना संकट के बादल छाने लगे हैं. संकट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने भारत में दस्तक दे दी है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 30-40 दिन के भीतर संक्रमण पहुंच सकता है. ऐसे में अभिभावकों को चिंता हो रही है कि बोर्ड परीक्षा का अब क्या होगा ?
प्रदेश में कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हॉस्पिटल व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया है, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि 30-40 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 पहुंच सकता है. पहले जो लहर छत्तीसगढ़ में आई है उस समय भी विदेशों से लगभग तीन महीने में वायरस भारत पहुंचा है. फिर 30-40 दिनों में छत्तीसगढ़ पहुंचा था.
परीक्षा को लेकर बोर्ड की प्रतिक्रिया
बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव वी.के. गोयल ने बताया कि फिलहाल ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी जारी है, परिस्थिति काल को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. पहले भी कोरोना संक्रमण ज्यादा होने की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी, जिसका अनुभव है. दोबारा ये स्थिति निर्मित होती है तो परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा.
विद्यार्थियों को होता है नुकसान
कुछ विद्यार्थियों के मन में संभावना मात्र से लड्डू फूटने लगे हैं कि ऑनलाइन परीक्षा होगी, तो वहीं दूसरी ओर तैयारी में जुटे विद्यार्थियों ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा से सही आंकलन नहीं होता है, ऑनलाइन परीक्षा लेने से पढ़ने लिखने वाले हम जैसे विद्यार्थियों के साथ अन्याय होता है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

