सारंगढ़: वेतनवृद्धि की लंबित मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े से की मुलाक़ात, मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने लगाई गुहार….

सारंगढ़: लंबे समय से अपनी बेतन विसंगतियों को दूर करने संघर्षरत आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा लगातार आवाज उठाकर सरकार से मांग की जा रही है लेकिन आश्वाशन के संबल के अतिरिक्त कुछ नही मिलता देख कोसीर अंचल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय एवं संवेदनशील विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े से भेंठ मुलाक़ात कर अपनी वस्तु स्थिति से अवगत कराया एवं लिखित मे गुहार भी लगाई।
आवेदन के अनुसार –
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने आवेदन के माध्यम से बताया कि आज कि स्थिति मे उनकी दशा बहुत ज्यादा दयनीय है, जो अपने बाल बच्चो परिवार का भरण पोषण करने लायक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैँ जो बाल बच्चों व परिवार को त्याग कर शासन का दिया हुआ हर कार्य बखूबी निभाते आ रहे है। अपने आंगनबाड़ी के कार्यो से लेकर पंचायत , शिक्षा , स्वास्थ्य व निर्वाचन विभाग का हर कार्य खुशी खुशी सत प्रतिशत करते है। पर इसके बदले हम कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा 4500 रू. राज्य सरकार द्वारा 2000 रू व सहायिकाओं को केन्द्र सरकार द्वारा 2250 व राज्य सरकार द्वारा 1000 रू. मानदेय प्रदाय किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाते हुवे पूछा कि इस मंहगाई के जमाने में सिर्फ 6500 में हम अपना व परिवार का मरण पोषण कैसे करें?
विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े से अनुरोध किया है कि मान.मुख्यमंत्री जी से आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं कि स्थिति को अवगत करा कर उन्हे जीने लायक वेतन दिलवाने कि प्रार्थना की है।
उत्तरी उत्तरी जांगड़े ने दिलाया विश्वास –
संवेदनशील विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधायक निवास मे उपस्थित प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की प्रदेश की भूपेश सरकार संवेदनशील है। उन्हे आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की वस्तुस्थिति का पुरी तरह भान है वे जल्द ही इस पर सकारात्मक सज्ञान लेंगे एवं वे स्वयं मुख्यमंत्री तक कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बात एवं समस्याओं को रखेंगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

